BIG BREAKING: सिहोर में बोलवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टी को बाहर निकाला, नहीं बची जान

18
बोलवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टी को बाहर निकाला
बोलवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टी को बाहर निकाला

मध्यप्रदेश के सीहोर में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को 55 घंटों के बाद बाहर निकाल लिया गया। लेकिन अनकों प्रयासों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। मंगलवार को दोपहर में मुंगावली गांव के एक खेत में 300 फुट गहरे बोरवेल में बच्ची गिर गई थी. जिसके बाद से ही उसे बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रही था। और आखिरकार अभियान के तीसरे दिन बच्ची को बाहर निकाला गया. रोबोटिक टीम ने हुक के माध्यम से 300 फीट गहरे बोर में फंसी सृष्टि को बाहर निकाल लिया. मौके पर ही एंबुलेंस तैनात थी. सृष्टि के बाहर आते ही उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, इधर जिला अस्पताल में पहले से ही डॉक्टरों की टीम अलर्ट मोड पर थी.