कैमूर में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

10

बिहार में कैमूर जिले मे मोहनियां थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा मे विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रो ने शुक्रवार को यहां बताया कि महाराणा प्रताप महाविद्यालय के समीप गुरूवार की देर रात एक कार को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से 246 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान भोजपुर जिले के बिटिया थाना क्षेत्र के दफनाया गांव निवासी गोलू कुमार तथा भागलपुर जिले के बिहार थाना क्षेत्र निवासी सौरभ सुमन के रूप में की गयी है। गिरफ्तार लोगों को आज जेल भेज दिया गया है।