ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत

10

मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम कोलगवां थाना क्षेत्र के मटेहना मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल सवारों को कुचल दिया। हादसे में मोटर साइकिल सवार एक वृद्ध महिला और उसके 18 वर्षीय पोते की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।