नवादा में स्कार्पियो के पलटने से दो बाराती की मौत, सात घायल

10

बिहार में नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में स्कार्पियो के पलट जाने से दो बाराती की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि टिकोडीह गांव निवासी साहब उद्दीन उर्फ कल्लू के बड़े पुत्र वसीम की शादी शुक्रवार की अहले सुबह होनी थी। टिकोडीह से गुरुवार की रात जमुई के नीमा जाने के लिए बारात निकली थी। बाराती से भरी स्कार्पियो वंशाटांड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार टिकोडीह गांव निवासी जमालुद्दीन शेख के 20 वर्षीय पुत्र समीर शेख एवं अली मोहम्मद के 22 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन की मौेके पर ही मौत हो गयी, जबकि सात अन्य घायल हो गये।