उत्तराखंड बजट सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा

11
Uk budget session
Uk budget session

Uk budget session, चमोली 03 मार्च (वार्ता) : उत्तराखंड के गैरसैण विधानसभा बजट सत्र में अपेक्षित प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से संबधित अन्य वांछित कार्यवाही के लिये जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। बजट सत्र अवधि के दौरान अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थित अनिवार्य की गई है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद में कार्यरत समस्त शासकीय, अर्द्वशासकीय विभागों के कार्यालयाध्क्ष, विभागध्यक्ष एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को विधानसभा सत्र की अवधि के दौरान मुख्यालय में बने रहने के आदेश जारी किए है।

Uk budget session

उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों को छोडकर किसी भी अधिकारी का अवकाश बिना पुर्वानुमति के स्वीकृत न किया जाए। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारी कार्यालय अवधि के उपरान्त भी मुख्यालय, दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे। ताकि आवश्कता पड़ने पर किसी भी समय संपर्क किया जा सके। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए है। सभी संबधितों को कडाई से आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए है

यह भी पढ़ें : स्टालिन ने की तमिलनाडु जलवायु परिवर्तन मिशन की पहली बैठक की अध्यक्षता