उमर अंसारी को SC से मिला झटका, मामला जमीन हथियाना

15
Umar Ansari got a blow from SC
उमर अंसारी को SC से मिला झटका

Mukhtar Ansari: सुप्रीम कोर्ट ने माफिया मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को राहत नहीं दी है. उमर अंसारी ने लखनऊ के जियामऊ में जमीन हड़पने के मामले में दर्ज मुकदमा को खारिज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दतवाज़ा खटखटाया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उमर अंसारी के मामले पर सुनवाई पर मना कर दिया. ऐसा पहली बार नहीं बल्कि एक बार पहले भी इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी उमर अंसारी को राहत नहीं मिली थी. फिलहाल उमर अंसारी भागा फिर रहा है.

क्या है मामला?

ये मामला लखनऊ के जियामऊ में जमीन अवैध रूप से हथियाने का है. इस केस में मुख्तार और उनके दोनों बेटे आरोपी है. यूपी पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार उमर पर बहुत से मामले दर्ज है. जिसमे से चार मामले मऊ के, एक गाजीपुर और लखनऊ के जिलों में दर्ज है. कुछ मामले आचार संहिता से जुड़े हुए है, कुछ धोखाधड़ी और कुछ अभद्र भाषा बोलने का है.

ये भी पढ़ें: सिद्धारमैया के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी