UP: खेत में पानी लगा रहे किसान पिता-पुत्र की करंट की चपेट में आकर मौत

11
UP
खेत में पानी लगा रहे किसान पिता-पुत्र की करंट की चपेट में आकर मौत

UP, 17 अप्रैल (वार्ता)- उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह किसान पिता और पुत्र की खेत में पानी लगाते समय टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सभा चौबेपुर चक आलम निवासी किसान शिवटहल यादव (50) अपने पुत्र अनिल यादव (22 के साथ आज भोर में खेत में पानी लगा रहा था, उसी समय खेत के ऊपर से गुजर रहा हाई वोल्टेज तार टूटकर खेत में गिर गया।

UP: खेत में पानी लगा रहे किसान पिता-पुत्र की करंट की चपेट में आकर मौत

खेत में भरे पानी में हाईवोल्टेज तार के गिरने से करंट दौड गया और इसकी चपेट में आने से पिता पुत्र की खेत में ही मौत हो गई। मृतक किसान के घर में उनकी पत्नी मिरजा देवी व तीन पुत्रियों शीला, प्रमिला व धर्मशिला के अलावा कोई नहीं रह गया है। घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी कोतवाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के सुपुर्द ए खाक से पहले पत्नी शाइस्ता भी करेगी सरेंडर

यह भी पढ़ें- बिहार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल