उप जिला चिकित्सालय खटीमा की टीम-ए के द्वारा निःशुल्क कैंप लगाकर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी तथा किया गया जागरुक

38

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा- उधम सिंह नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर मनोज शर्मा के आदेशानुसार उप जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केसरी पंत एवं डाक्टर वीपी सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत टीम-ए के डाक्टर देश दीपक गौड़, डाक्टर सुनाक्षी सक्सेना, नुपुर पाण्डेय तथा अनीता द्वारा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहेनिया में नि:शुल्क टी-3 (टेस्ट, ट्रीट, टाॅक) एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉक्टर सुनाक्षी सक्सेना द्वारा 5 से 19 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई और पोषण व साफ-सफाई के बारे में बताया गया। कैंप में डॉक्टर देश दीपक गौड़ द्वारा एनीमिया के बारे में, काउंसलर विजेता पाण्डे द्वारा किशोरियों को साफ-सफाई तथा महीने में होने वाली समस्याओं के बारे में, टीबी विभाग के संजीव जोशी के द्वारा टीबी व निःशुल्क इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक व सचेत किया गया। वहीं नूपुर पांडे के द्वारा कैंप में निःशुल्क हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इस दौरान विद्यालय परिवार से मदन मोहन, नरेश चंद, सीएचओ महारानी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमला आदि उपस्थित रहे।