UP NEWS: सहारनपुर में सड़क हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत

11
UP NEWS
सहारनपुर में सड़क हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत
UP NEWS, 29 मार्च (वार्ता)- उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी जिनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह एक साथ कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि सड़क हादसे में नसीम (26), मां नसिरा (55), भाई तासीन की तरन्नुम (25) और तीन वर्षीय बिटिया रिजा की मौत हो गई है जबकि चार माह का रैयान गंभीर रूप से घायल है।
इस मामले में मृतक के परिवार के सदस्य आकिल पुत्र जमील की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होने बताया कि मिर्जापुर के गांव खुशहालपुर निवासी नसीम अपने पांच परिजनों के साथ बाइक से आलमपुर अमादपुर गांव से अपने गांव खुशहालपुर लौट रहा था कि मिर्जापुर क्षेत्र में दिल्ली-यमनोत्री राजमार्ग पर सहारनपुर से बादशाहीबाग जाने वाली सिंगल सड़क पर गांव जाटव वाला के पास सामने से आ रही बेकाबू कार की जोरदार टक्कर हो गई थी।

UP NEWS: सहारनपुर में सड़क हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत

इस हादसे में नसीम और उसकी तीन वर्षीय भतीजी रिजा की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि नसीम की मां नसीरा और भाभी तरन्नुम ने देर रात जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था। चार माह के मासूम रैयान को पहले पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां से उसे चंड़ीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। चारों शवों को बुधवार सुबह करीब 10 बजे गांव खुशहालपुर के कब्रिस्तान में दफना दिया गया।