लॉरेंस गिरोह के करीबी यूपी के बाहुबली नेता विकास सिंह 5 दिन तक NIA हिरासत

12
लॉरेंस गिरोह के करीबी यूपी के बाहुबली विकास सिंह 5 दिन तक NIA हिरासत
लॉरेंस गिरोह के करीबी यूपी के बाहुबली विकास सिंह 5 दिन तक NIA हिरासत

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी उत्‍तर प्रदेश के बाहुबली नेता विकास सिंह को एनआईए ने कल गिरफ्तरा किया. NIA ने विकास सिंह को दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में आज पेश किया है. जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने विकाश सिंह को 5 दिन के लिए एनआईए हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. एनआईए ने कोर्ट में विकास सिंह की 7 दिनों तक हिरासत की मांग की थी.

NIA लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से विकास सिंह के संबंधो को लेकर जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को शक है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों को यूपी में शरण दिलाने में विकास सिंह का हाथ है.

ये भी पढें: PM मोदी ने G-20 पर्यटक मंत्रियों को संबोधित करने के दौरान कही मुख्य बातें