Usha Sharma, जयपुर 09 मार्च (वार्ता) : राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रदेश में गत दो दिनों में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुक़सान का गुरूवार को संभागीय आयुक्तों और ज़िला कलेक्टरों से फीडबैक लिया और सात दिन में विशेष गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए । शर्मा ने ज़िला कलक्टरों को निर्देश दिये कि नुकसान का आकलन करने के लिए सात दिनों के भीतर विशेष गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन को भिजवाएं ताकि सरकार के द्वारा प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत प्रदान की जा सके। मुख्य सचिव यहां वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त और ज़िला कलेक्टर्स से बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुक़सान का जायजा ले रहीं थी।
Usha Sharma
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुक़सान को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने ज़िला कलेक्टर्स को त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से फील्ड में भेजकर विशेष गिरदावरी एवं इसका जिओ टैग करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें : गांधी जयन्ती से मिलेगी खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत विशेष छूट