वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर वनों के महत्व विषय के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन, स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता का भी आयोजन, वनों के महत्व के बारे में उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।

34

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा तहसील के दूरस्थ गांव बग्घा 54 में मंगलवार को मां शारदे पब्लिक स्कूल बग्घा 54 में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर वनों के महत्व विषय को लेकर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मार्गदर्शन खटीमा उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा तथा विद्यालय प्रबंधक विनोद तिवारी द्वारा किया गया। आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी लक्ष्मी बैरागी, द्वितीय स्थान कुमारी भावना मेहरा तथा तृतीय स्थान सागर ने प्राप्त किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी सपना बैरागी अब्बल रही। इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा द्वारा वन एवं वनों के महत्व, वनों की अग्नि से सुरक्षा व रोकथाम मे जनसहभागिता की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं उन्होंने फिल्ड स्टाफ व ग्रामीणों में आपसी समन्वय स्थापित करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने वनाग्नि से दुर्घटना होने की स्थिति में वनकर्मियों को सूचित करने हेतु अपील किया। इस दौरान धर्म सिंह दसौनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सदन मोहन चुफाल, भाजपा नेत्री पूजा दसौनी, सरपुड़ा ग्राम प्रधान बबीता तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ, वन विभाग से सतीश चंद्र रिखाड़ी, उप वन क्षेत्राधिकारी आरडी वर्मा, वन दरोगा मुकेश कुमार व सुखविंदर, वन आरक्षी चंद्रपाल सिंह रविंद्र तथा सतपाल सिंह वन विभाग का स्टाफ उपस्थित रहे।