ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर सरकारी धन को लगा दिया ठिकाने विकासखंड मरौरी के बिठौरा कला गांव का मामला

53

ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर सरकारी धन को लगा दिया ठिकाने विकासखंड मरौरी के बिठौरा कला गांव का मामला

पीलीभीत विकासखंड मरौरी के गांव बिठौरा कला में प्रधान और सचिव ने मिलकर सरकारी खजाने को लूटने का काम किया
मिली जानकारी के अनुसार बिठौरा कला में डाले गए इंटरलॉकिंग रोडों में बड़ा घोटाला किया गया है सड़कों में 6 इंछ रोडा डालने की जगह पर 1 इंच रोडा गिट्टी डालकर खानापूर्ति की गई है जिसमें सीमेंट का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया गया है जबकि मानक में सीमेंट और मोटे रेत का प्रयोग अनिवार्य बताया गया है
लाखों रुपए से बनाए गए नालों में दोम ईंट का प्रयोग किया गया है जबकि शासनादेश में अब्बल ईंट का प्रयोग किया जाना चाहिए था

प्रधान और सचिव पर ओडीएफ प्लस से आए बड़े बजट को ठिकाने लगाने का भी आरोप है
बताया जा रहा है शोक फिट गड्ढों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है जानकारी के अनुसार सभी गड्ढे मानक व्हीन बनाए गए हैं जिसमें 9 इंच की जगह 4:30 इंच से बनाए गए गड्ढे पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं
अगर जांच होती है तो odf प्लस के बजट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की संभावना है

योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बताया जा रहा है कि मरौरी के कुछ प्रधानों ने देखा कि उनका अपने गांव से भ्रष्टाचार करके काम नहीं चल रहा है तो उन्होंने ठेकेदारी का काम शुरू कर दिया है जिसमें मानक व्हीन नकली ईंटें बनाने का काम जारी है अब वह प्रधानों से सांठ गांठ कर मानक व्हीन कार्य करने में जुटे हुए हैं जबकि सरकार ने ठेकेदारी प्रथा को पूरी तरह प्रधानी के कामों में पारदर्शिता लाने के लिए समाप्त कर दिया है

ग्राम पंचायत बिठौरा कला की अगर सही से आधिकारिक जांच हो जाए तो लाखों रुपए का गबन निकल सकता है

AHN Media pilibhit