पीलीभीत दिनांक 10.07.2024 से 12.07.2024 को विशेष लोक अदालत

19

पीलीभीत 01 जुलाई 2024/उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जवाहर भवन लखनऊ के पत्र संख्या-1914/एसएलएसए-02/2024-(विशेष लो0अ0) दिनांकित 13 मई 2024 एवं पत्र संख्या-2279/एसएलएसए-विविध (लिंक)/24-(वि0लो0) दिनांकित 26 जून 2024 के अनुपालन में मा0 जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के निर्देशानुसार
दिनांक 10.07.2024 से 12.07.2024 को विशेष लोक अदालत

लगाकर उसमें आपराधिक (Petty Offences) वादों का निस्तारण कराये जानें हेतु निर्देशित किया गया है श्री सुनील कुमार द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत ने बताया कि आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत (Petty Offences) में छोटे-छोटे शमनीय वादों से सम्बन्धित मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाये जायेगें तथा ए0डी0एम0 न्यायिक/नोडल अधिकारी के साथ बैठक कर अधिक से अधिक वादो के निस्तारण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा सम्बन्धित न्यायालयों को दिशा-निर्देश भी जारी किये गये कि अधिक से अधिक मामलों में निस्तारण कर उक्त आयोजित विशेष लोक अदालत को सफल बनाये।