बेनहर पब्लिक स्कूल के सौजन्य से हुआ पानी की टंकी का निर्माण डीएम एसपी ने किया लोकार्पण गर्मी में रहागीरों को रहता

58

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्या मंदिर चैराहा पर ठंडे पानी की टंकी का किया गया लोकार्पण।

(AHN News रिपोर्ट शिशुपाल पीलीभीत)

प्रशासन की स्वीक्रति एवम बेन-हर पब्लिक स्कूल के सौजन्य से हुआ निर्माण।
शिक्षा देने के साथ सेवाभाव भीषण गर्मी में बेनहर पब्लिक स्कूल राहगीरों को पिला रहा ठंडा पानी।

पीलीभीत19 अगस्त 2023/गर्मी का महीना, दोपहर का समय, आसमान से मानो आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीर का गला सूखा है। ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। बेनहर पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ राहगीरों की प्यास बुझाते हुए नजर आ रहा है। लोगों को तेज गर्मी से राहत देने के लिए बेनहर पब्लिक स्कूल ने शहर के यशवंतरी देवी चैराहा (विद्या मंदिर चैराहा), भी कहा जाता है, पर मशीन लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था की है। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा एवं बेनहर पब्लिक स्कूल की संस्थापक प्रधानाचार्या श्रीमती रंजीत सैहमी ने किया।
जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि इस गर्मी के मौसम में राहगीरों को शीतल पेय की जरूरत पड़ती है। यशवंतरी देवी चैक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां ठंडे पानी की टंकी की शुरुआत होने से आसपास के दुकानदारों, रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों, सब्जी विक्रेता, स्कूली छात्रों व राहगीरों को सहूलियत होगी। इस अवसर पर एस0पी0 पीलीभीत श्री अतुल शर्मा ने कहा कि बेनहर पब्लिक स्कूल का यह कदम अति सराहनीय है।
इस मौके पर संस्थापक प्रधानाचार्या श्रीमती रंजीत सैहमी ने बताया कि यशवंतरी देवी चैराहे के आसपास सुबह से देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना ना पड़े, इसके लिए ही यह ठंडा पानी निकालने की मशीन लगवाई गई।
इस मौके पर बेनहर पब्लिक स्कूल के एमडी श्री परविंदर सिंह सैहमी, श्री गुरदित्त सिंह सैहमी, प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना कोहली, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती करिश्मा सैहमी, हेड मिस्ट्रेस जूनियर श्रीमती कोमल अरोरा, हेड मिस्ट्रेस प्राईमरी श्रीमती रचना वाधवा, श्रीमती निर्मल कौर, श्री नितिन कौशिक श्रीमती मीतू शर्मा, श्री विजय जायसवाल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।