विपक्षी दलों की मीटिंग से ममता – मायावती ने क्यों बनाई दूरी ? जानिए

13

2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए से लड़ने के लिए विपक्ष पूरी तरह तैयार है. विपक्षी दलों की लगातार बैठक चल रही है. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा भी लगातार जारी है. बिहार की राजधानी पटना में 23 जून यानी शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन की पहली मीटिंग भी हुई थी जिसके बाद से ही कयासों का दौर जारी है.

हालांकि इन सब के बीच फिलहाल विपक्षी पार्टियों की सबसे बड़ी चुनौती होगी, अपने आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ मैदान में उतरना. पटना में हुई बैठक में भी इन पार्टियों के बीच एक दूसरे के प्रति नाराजगी साफ नजर आ रही थी. एक तरफ जहां ममता बनर्जी ने उनके राज्य में कांग्रेस के रवैये पर नाराजगी जताई है, तो वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल ने ये साफ कर दिया कि जब तक दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का समर्थन नहीं मिलेगा, तब तक वह विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें : “बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी का ‘बत्ती गुल अभियान’, यूपी में बिजली संबंधित समस्याओं को उजागर करने की चमक”