सारण में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

16

छपरा, 29 मार्च (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मशरक-तरैया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227 ए पर रामबाग गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला रामबाग गांव निवासी मोहम्मद क्यामुद्दीन की पत्नी थी। मोहम्मद क्यामुद्दीन साइकिल से अपनी पत्नी को चिकित्सक से दिखाने के लिये जा रहा था। तभी यह दुर्घटना हुयी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।