कोटा एवं डकनिया स्टेशनों का विश्व स्तरीय तर्ज पर पुनर्विकास कार्य जारी

15
World class lines
World class lines

World class lines, कोटा,11 मार्च (वार्ता) : देश भर में रेलवे के 43 स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिनमें शामिल पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा एवं उप नगरीय डकनिया तलाब स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य को तीव्र गति करने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि विगत वर्ष कोटा और डकनिया तलाव स्टेशनों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए थे। डकनिया तलाब स्टेशन के पुनर्विकास का काम 24 महीने में अगले साल अक्टूबर तक और कोटा स्टेशन के पुनर्विकास का काम 30 महीने में 2025 के अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पुनर्विकास कार्य में निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता युक्त कार्य मानको के साथ पूर्ण करने की जबाबदेही तय की गयी है।

World class lines

मालवीय ने बताया कि कोटा रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-मुंबई लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। कोटा स्टेशन को पुनर्विकसित करने का कार्य 207.63 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है जबकि कोटा मंडल में डकनिया तलाब रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-मुंबई कॉर्ड लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। डकनिया तलाब स्टेशन को पुनर्विकसित करने का कार्य 111.19 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है

यह भी पढ़ें : सीकर जिले में वकीलों के दो गुटों के झगड़े में एक वकील की मौत