सरकार के बुलावे पर बोली पहलवान साक्षी मलिक- बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं

12
Wrestler Sakshi Malik
Wrestler Sakshi Malik

Wrestler Sakshi Malik : कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों को एक बार फिर से सरकार का बुलावा आया है. तो वहीं पहलवान भी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के लिए तैयार हो गए हैं.  उन्होंने कहा, हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे. जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम सहमत होंगे. साक्षी ने कहा कि ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात को मान ले और धरना समाप्त कर दें.

पहलवानों द्वारा बुलाई गई बैठक

सरकार की ओर से की गई पहल के बाद आज बुधवार (7 जून) को आंदोलन कर रहे पहलवानों ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में आपसी सहमति के आधार पर पहलवान तय करेंगे कि सरकार के प्रस्ताव पर क्या करना है. इस समय सभी खिलाड़ी सोनीपत में हैं. उनके आज दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : सोनम कपूर ने स्वरा भास्कर को विश किया, स्वरा भास्कर ने अपनी पहली गर्भावस्था की घोषणा

ये भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना स्वास्थ्य को प्राथमिकता देती हैं; नम्रता शिरोडकर बेटे गौतम के साथ क्लिक की गईं