योग से स्वस्थ रहने की प्रेरणा से योग यात्रा का आयोजन

10
Yoga
Yoga

Yoga, अजमेर 31 मार्च (वार्ता) : राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की ओर से रोगों से बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने तथा योग के जरिये स्वस्थ रहने की प्रेरणा की मकसद से आज ” योग यात्रा ” का आयोजन किया गया।
अजमेर के बांदरसिंदरी स्थित विश्वविद्यालय परिसर से कुलपति प्रो. आनन्द भालेराव की प्रेरणा से योग एवं स्वास्थय यात्रा निकाली गई जो अजमेर के ही नलू गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची जहां विश्वविद्यालय योग विद्यार्थियों ने बच्चों को योग क्रियाएं करवाकर शरीर को मजबूत करने तथा शक्तिशाली व लचीला बनाने का संदेश दिया।

Yoga

केन्द्रीय विश्वविद्यालय योग विभागाध्यक्ष संजीव पात्रा ने बताया कि इस मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे तथा विश्वविद्यालय की इस यात्रा का स्वागत किया

यह भी पढ़ें : गहलोत से भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की मुलाकात