अतीक अहमद की हत्या के बाद एक्शन में योगी सरकार, गृह मंत्रालय को सौपी रिपोर्ट

13

गैंगस्टर अतीक अहमद की बीते दिन हुई हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार ने गृह मंत्रालय को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट मुख्यमंत्री के साथ यूपी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की बैठक के बाद भेजी गई.

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का रविवार (16 अप्रैल) को पोस्टमार्टम (Postmortem) किया जाएगा. हत्या के बाद विभिन्न शहरों में पुलिस ने ‘संवेदनशील क्षेत्रों’ में फ्लैग मार्च किया. प्रयागराज के पुराने शहर के चकिया और रजरपुर इलाके में तनाव की स्थिति बताई जा रही है. यूपी सरकार ने राज्य के सभी 75 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है.