युवा संवाद कार्यक्रम आयोजन के लिए 14 मार्च तक आवेदन मांगे

13
Youth dialogue program
Youth dialogue program

Youth dialogue program, उदयपुर, 03 मार्च (वार्ता) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा उसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा एक अप्रेल से 31 मई तक देश के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिले में समुदाय आधारित संगठन (सीबीओ) से 14 मार्च तक आवेदन मांगे है।

Youth dialogue program

उन्होंने बताया कि आवेदन के इच्छुक सीबीओ गैर-राजनीतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले और युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन करने में निपुण हो और संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं हो। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रति जिले से अधिकतम 3 सीबीओ का चयन निर्धारित समिति द्वारा किया जाएगा। मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सीबीओ नेहरू युवा केंद्र,उदयपुर के जिला कार्यालय से प्राप्त आवेदन प्रपत्र की पूर्ति कर 14 मार्च तक जमा कर सकते हैं

यह भी पढ़ें : PARCEL VAN: रेल के पार्सल यान से साधु का शव बरामद