भिंड में युवक की पिटाई से मौत

14

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक युवक की पिटाई के चलते मृत्यु होने का मामला आज प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दबोह थाना क्षेत्र के कुंअर पुरा नम्बर दो निवासी रिंकू विश्वकर्मा की पिटाई के चलते मौत हो गयी। रिंकू आदतन अपराधी था और उसके खिलाफ स्थाई वारंट निकाला था। कल गांव वालों ने उसकी मारपीट कर पुलिस को सूचना देकर पकडवाया दिया था। मेडीकल के लिए लहार अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता देवीचन्द विश्वकर्मा का आरोप है कि उसके बेटे की पुलिस अभिरक्षा में पिटाई से मौत हुई है।