युवक की धारदार हथियार से हत्या

16

भिंड, 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले के भारौली थाना क्षेत्र के गोरम गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। युवक अपने कुछ साथियों के साथ घर से निकला था, तभी अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भारौली थाना क्षेत्र के गोरम गांव में रहने वाला कुलदीप सिंह कल देर शाम को मोटर साइकिल से अपने साथियों के साथ घर से कही जाने के लिए निकला था। तभी अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से बैसाली नदी के नजदीक गले पर हमला बोल दिया। इससे उसकी मौत हो गयी। राहगीरों ने जब युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का अपने कब्जे में लेकर आज उसका अंतिम परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया।