खबर उत्तर प्रदेश की जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न।
समाधान दिवस पर आए 60 मामलों में मात्र 6 का हुआ निस्तारण।
नवाबगंज । समाधान दिवस में 60 शिकायतों मे 6 का निस्तारण हुआ । एसडीएम अजय कुमार, सीओ हर्ष मोदी व तहसील दार दुष्यन्त प्रताप सिंह ने गम्भीरता से शिकायतें सुनने के बाद सम्बन्धित विभागों को इनके निस्तारण के निर्देश दिए ।
इस दौरान भाकियू की ओर से नया व पुराना गन्ना भुगतान कराए जान के संबंध मे ज्ञापन दिया व जल्द से जल्द भुगतान कराय जाने की मांग की है
गांव खजुरियावासिओं ने सरकारी आवादी की भूमि पर गाँव के ही रहने कुछ लोग ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर निर्माण करने का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस शिकायती पत्र दिआ राजेंद्र प्रसाद, डालचंद, सर्वेश, राजू , रामबीर, राकेश आदि लोग साथ आए
इस दौरान ,उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय , सीओ हर्ष मोदी, तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह , बीडीओ महेश चन्द्र शाक्य, उपखण्ड अधिकारी विद्युत राजेन्द्र सिंह के अलावा विभिन्न विभागो के कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
Ahn media nawabganj Bareilly ———के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।