आज जनपद पीलीभीत के आर सी लाल मैमोरियल कान्वेंट स्कूल ज्योरह कल्याणपुर में बच्चों ने हरियाली तीज के उपलक्ष्य में मेंहदी बनाओ प्रतियोगिता का किया आयोजन जिसमें कक्षा 3से लेकर कक्षा 8तक के बच्चों ने लिया हिस्सा।

15

*खबर उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से ।
जनपद पीलीभीत विकासखंड बरखेड़ा ग्राम पंचायत ज्योरह कल्याणपुर के आर सी लाल मैमोरियल कान्वेंट स्कूल में आज हरियाली तीज के उपलक्ष्य में महेंदी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 8 तक की सभी छात्राओ ने भाग लिया । सभी छात्रा okओ ने एक से बढ़कर एक मनमोहक डिजाइन बनाई जिसे देखकर विजेताओं को चुन पाना कठिन कार्य लग रहा था । फिर भी विजेताओं में जूनियर वर्ग में कक्षा 8 से साफिया नूर , कक्षा 7 से शिवा कक्षा 6 से प्राची और प्राइमरी वर्ग में कक्षा 5 में नेहा , कक्षा 4 में शबनूर कक्षा 3 में नीतू की मेहेंदी डिजायन सबसे अच्छी रही । सभी विजेताओं को एक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानचार्य श्री श्यामदेव गंगवार ,विद्यालय के उप प्रधानचार्य श्री अरविंद भारती ,विद्यालय प्रबन्धक श्री वी .डी .गंगवार के साथ सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे ।*