आज जनपद बरेली विकास खंड नबावगंज के सभागार में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

94

Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——–खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली विकास खंड नबावगंज के सभागार में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का किया गया आयोजन।   जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डाक्टर खेमकरन लाल जी , अध्यक्ष डाक्टर रुद्ध मन प्रधानाचार्य संघटक राजकीय महाविद्यालय भदपुरा नवाबगंज, पुस्तक विमोचन कर्ता देवराज जी, एवं नबावगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर आशुतोष गंगवार, डॉक्टर चोखेलाल गंगवार ,खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र शाक्य, एवं समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पुस्तक के लेखक देवराज जी ने बताया प्रांत बौद्धिक प्रमुख रा.स्व.ब्रज तथा भारत गौरवशाली इतिहास और परंपरा का विमोचन किया गया है। और सभी आये हुए अतिथि का स्वागत किया गया। तथा पुस्तक के इतिहास के वारे में बताया गया।