आज राज्य महिला आयोग की सदस्यता ने प्राथमिक विद्यालय शाही एवं जूनियर कम्पोजिट विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण।

46

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने प्राथमिक विद्यालय शाही एवं जूनियर कम्पोजिट विद्यालय एवं शाही आंगनबाडी केन्द्र का किया निरीक्षण।
जिला कारागार का किया निरीक्षण व महिला बंदियों जाना हालचाल व समस्याऐं सुनी।
पीलीभीत  आज दिनांक 13-11-2024 को राज्य महिला आयोग उ.प्र. की सदस्य श्रीमती सुनीता सैनी जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय शाही एवं जूनियर कम्पॉजिट विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें साफ सफाई की उचित नहीं पाई गई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए, उसके पश्चात् आंगनवाड़ी केंद्र शाही का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। इसी क्रम में जिला महिला अस्पताल का भ्रमण किया। महोदया ने ओपीडी एवं महिला वार्ड का निरीक्षण किया, साफ सफाई उचित नहीं पाई गई सी. एम. एस डॉ राजेश कुमार को निर्देश दिए गए। इसके उपरांत केंद्र प्रशासक तृप्ति मिश्रा वन स्टॉप सेंटर एवं संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक जी द्वारा कन्याजन्मोत्सव का आयोजन कराया गया, जिसमें महोदया ने 07 नवजात बालिकाओं को मिठाई व वस्त्र किट वितरित की सी.एम.एस राजेश कुमार से स्टॉफ की जानकारी ली। उनके द्वारा बताया गया कि स्टॉफ कम है, महोदया ने स्टॉफ भर्ती के निर्देश दिए। इसके पश्चात् सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं कुशल पायी गई व स्टॉफ मौजूद पाया गया। इसके उपरान्त उन्होंने जिला कारागार व महिला बैरक का भ्रमण किया, जिसमें महिला कैदियों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना व जेल अधीक्षक को बालको की शिक्षा हेतु व महिलाओं के स्किल डेवलपमेन्ट प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में गेस्ट हॉउस में जनसुनवाई की गई जिसमें 10 महिलाओं की समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित विभागों व थानों को निर्देशित किया। इसके पश्चात् समस्त व्यवस्थाओं का आंकलन किया। इसके पश्चात् कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मरौरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की खान-पान एवं रहन-सहन की व्यवस्थाओं को परखा गया तथा सभी छात्रों से अलग से वार्ता की गई महोदया द्वारा बच्चों के खान-पान एवं रहन-सहन की व्यवस्था ठीक बतायी गयी तथा समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित पाई गई।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महिला थाना अध्यक्ष, संरक्षण अधिकारी, केंद्र प्रशासक अन्य उपस्थित रहे।

Ahn media Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।