ओड़िशा में घटित हुए भयानक रेल हादसे के 51 घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई रेल पटरियों पर रेल सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। रविवार शाम तक मरम्मत का काम पूरा किया गया। जिसके बाद पटरी को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव भी कार्यस्थल पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि ओड़िशा के बालासोर में 3 ट्रेनों की टक्कर के बाद हाहाकार मचा हुआ है। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और करीब 900 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
रेलवे मंत्री ने दी ट्रैक बहाली की जानकारी
रेलवे मंत्री ने ट्रैक बहाली की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। उन्होने बताया कि विजाग बंदरगाह या विशाखापट्टनम पोर्ट ट्रस्ट से कोयले से लदी एक मालगाड़ी ने कल रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर राउरकेला स्टील प्लांट की ओर अपनी यात्रा शुरू की।
दरअसल सरकार रेल सेवा को जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए लगातार प्रयासरत है।हादसे में दुर्घटनाग्रस्त शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जिन घायल यात्रियों का इलाज पूरा हो गया है, उन्हें भी अब अपनी घर वापसी करनी है, लेकिन रूट पर ट्रेनें न चलने के कारण ये फंसे हुए हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं।
फ्री बस सेवा की घोषणा
इस बीच ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इधर-उधर फसे लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। दरअसल कई रूटों पर रेल सेवा रद्द होने से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। ऐसे में इनकी इस मुश्किल परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन सेवाओं के सामान्य होने तक ऐसे यात्रियों के लिए पुरी, कटक और भुवनेश्वर से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा उपलब्ध होने की घोषणा की है
इस घोषणा के अनुसार, रविवार रात 11.30 बजे तक पुरी से 20, भुवनेश्वर से 23 और कटक से 16 बसें नि:शुल्क सेवा के तौर पर कोलकाता के लिए रवाना हुईं। इनमें ओएसआरटीसी की बसें भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें अवधेश राय हत्याकांड पर कोर्ट का आया फैसला, मुख्तार अंसारी दोषी करार