खबर उत्तर के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में कातिब संघ सचिव रामचन्द्र का निधन, संगठन में शोक।
नवाबगंज । कातिब संघ के सचिव रामचन्द्र गंगवार (65) का निधन हो गया । उनके निधन पर कातिब संघ के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की । शोक सभा में झांझन लाल गंगवार, निसार अहमद , जफरुद्दीन मंसूरी, राजेश सक्सेना, गंगाराम मौर्य व सत्यपाल शामिल रहे ।
Ahn media nawabganj Bareilly ———-के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।