ग्राम पंचायत विन्दुआ एवं शाही विकासखंड ललौरी खेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया

11

AHN News Harish Gangwar

पीलीभीत दिनांक 05.12.2023 को ग्राम पंचायत विन्दुआ एवं शाही विकास खण्ड ललौरीखेड़ा, पीलीभीत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा जनहित को जागरूक करने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जनपद स्तर से डे नोडल के रूप में नामित उप कृषि निदेशक श्री संतोष कुमार सविता, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री मृदुल अग्रवाल, श्री गुलशन आनन्द, जिला प्रभारी भारतीय जनता पार्टी पीलीभीत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक द्वारा ड्रोन द्वारा नैनो उर्वरक के प्रयोग करने हेतु जानकारी प्रदान की गयी तथा ड्रोन द्वारा नैनो उर्वरक के छिड़काव का खेत में सजीव प्रदर्शन भी कराया गया। साथ ही ग्राम पंचायत के जागरूक कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी देते हुए प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये गये। ग्राम पंचायत के कृषको ंको प्राकृतिक खेती के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषकों को जागरूक करने हेतु विभिन्न विभाग जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। ग्राम शाही में लगभग 441 कृषक एवं ग्राम विन्दुआ में लगभग 433 कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।