चिड़िया दाह देश नगर बाहर चुंगी मुडिया पनई की महिलाओं ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गौहनिया फाटक के समीप माधव टांडा रोड पर किया प्रदर्शन

20

जल निकासी की समस्या को लेकर महिलाओं ने पीलीभीत – माधोटांडा रोड पर किया प्रदर्शन

बताया जा रहा है कल दिनांक 27/1/2024 को ग्राम चिड़िया दाह व देशनगर बाहर चुंगी मुड़िया पनई की महिलाओं ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गौहनिया फाटक के समीप माधोटांडा रोड जाम कर दिया I
ग्रामवासी महिलाओं ने बताया कि बीते दो वर्षों से दोनो ग्राम प्रधानों किरण यादव , भूरी बेगम व जिला पंचायत सदस्य सरताज हुसैन को जल निकासी न होने की वजह से आ रही परेशानियों के विषय में बताया जा रहा है जिसकी लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी , मरौरी व जिला पंचायती राज अधिकारी को दी जा चुकी है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका है जिस वजह मोहल्ले में ही महिलाओं का अक्सर पानी निकास को लेकर झगड़ा होता रहता है इसलिए मजबूर होकर महिलाओं ने आज माधोटांडा रोड जाम कर दिया I
ग्रामवासी महिलाओं ने बताया कि जल निकास की प्रमुख वजह जगह का दो ग्राम सभाओं के बीच होना है जिस वजह से दोनों प्रधान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं जिस वजह से दोनों तरफ नाली निर्माण और रोड की भी समुचित व्यवस्था नहीं है और नालियों का पानी लोगो के घरों में भर रहा है I
इसके अलावा उन्होंने बताया कि नाली बन जाने की स्थिति में भी माधोटांडा रोड पर नालियों के जुड़ाव के लिए नाले का निर्माण को लेकर मांग कई वर्षो से उठाते आए हैं पर रोड के किनारे नाला भी नही है इसलिए जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है I
जलनिकासी की समस्या से परेशान ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की और सचिव सचिन कुमार के आश्वासन के बाद जाम खोला गया I
महिलाओं ने समस्या का तत्काल निस्तारण न होने की स्थिति में माधोटांडा रोड पर ही चक्का जाम और धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है I
रोड जाम करने वाली महिलाओं में प्रीति वर्मा , रेखा , ममता देवी , नन्ही देवी , सुभद्रा देवी , पिंकी देवी , सरिता देवी , गीता देवी , नीतू , माया देवी , मीना , किरण , ज्योति , शिवानी सहित मन्नू लाल , सर्वेश कुमार , हेमराज , कुंवर सेन , राजीव कुमार , यश पाल , ठाकुर दास , रामकिशन , सुंदर लाल , ज्वाला प्रसाद समेत दर्जनों ग्राम वासी मौजूद रहे I