जनपद बरेली तहसील नबावगंज से श्री राम जन्मभूमि यात्रा के लिए बस हुई रवाना जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पति नीरेंद्र सिंह राठौर ने सभी श्रद्धालुओं का तिलक बंधन किया।

177

Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में श्री राम जन्मभूमि यात्रा के लिए बस हुई रवाना जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रति नीरेंद्र सिंह राठौर ने सभी श्रद्धालुओं का तिलक बंधन किया।

जनपद बरेली तहसील नबावगंज से श्री राम जन्मभूमि यात्रा के लिए बस हुई रवाना जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पति नीरेंद्र सिंह राठौड़ ने तिलक बंधन किया और बस के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर सभासद राम प्रकाश गंगवार,नगर अध्यक्ष केशव गुप्ता जी, सोनू राठौर,वन्टी , वीरेंद्र कुमार उर्फ लल्लू गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।