जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में रक्षाबंधन के पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विद्यालय की बहनों ने विधायक एमपी आर्य और सीओ नबावगंज के राखी बांधी। ं

23

Ahn news रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ———–खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज में बहनों ने बाँधी सीओ नवाबगंज व विधायक को राखी

नवाबगंज । रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बीके० विमला दीदी व बीके० प्रीती दीदी द्वारा नबावगंज के लोकप्रिय विधायक डॉ० एम पी आर्य एवं नवाबगंज के क्षेत्राधिकार सीओ नवाबगंज को रक्षा सूत्र बांध कर दीर्घायु के साथ मंगल कामना का आशीर्वाद दिया साथ में हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत नवाबगंज बरेली से जिला उपाध्यक्ष हरिपाल गंगवार एवं नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता सशक्त हिंदू समाज सेवी ने हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत नवाबगंज बरेली संगठन परिवार के सभी सदस्यों की ओर से विधायक निवास पर उपस्थित लेखराज गंगवार , बबलू गंगवार , भानु गंगवार , विक्की गंगवार , रोहित आर्य , बृजेश सक्सेना , राम दर्शन गोला , नीटू गुप्ता , उदित गंगवार , मयंक गुप्ता सहित सभी लोगों को रक्षाबंधन महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।