जनपद बरेली नगरपालिका परिषद नवाबगंज में अम्बेडकर पार्क का मुख्य द्वार को अवैध रूप बंद किया गया था जिसका कब्जा मुक्त कराने के सम्बन्ध में एसडीएम नबावगंज को सौंपा ज्ञापन।

65

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। जनपद बरेली नगरपालिका परिषद नवाबगंज में अम्बेडकर पार्क के मुख्य द्वार को अवैध रूप से बंद किया गया था।जिसका कब्जा मुक्त कराने के सम्बन्ध में एसडीएम नबावगंज को सौंपा ज्ञापन।

आज दिनांक 19-09-2024को अम्बेडकर पार्क के मुख्य द्वार को बंद किया गया था जिसका कब्जा मुक्त कराने के सम्बन्ध में एसडीएम नबावगंज को सौंपा ज्ञापन और अम्बेडकर वादी संजय सिंह ने जिला अध्यक्ष ने बताया है कि संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम से एक नबावगंज में दो दशक पूर्व एक पार्क बनाया था।जिसका मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में बनाया गया था। जिसके लिए नगरपालिका परिषद नवाबगंज के कर्मचारियों के द्वारा बंद कर दिया गया था। जिसको लकर आज सभी अंबेडकर बादीयों   अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया और एसडीम महोदय नवाबगंज के लिएज्ञापन सौंपा जो मुख्य द्वार अंबडकर पार्क का बंद किया गयाहै उसका कब्जा मुक्त कराया जाए।                                                                     Ahn media Nawabganj के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।