Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार -अनियमित्ताओं से किया जा रहा पी डब्लू डी विभाग से सड़क निर्माण कार्य जिस पर नबावगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य जी ने लिया संज्ञान।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। जनपद बरेली तहसील नबावगंज में अनियमित्ताओं से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था। रास्ते से निकलकर जा रहे विधायक डॉक्टर एमपी आर्य जी ने गाड़ी रोक कर सड़क के लिए देखा तो पता चला कि ठेकेदार और जेई की मिलकर धूल मिट्टी में सड़क निर्माण कार्य करा रहे हैं। जिस विधायक डॉक्टर एमपी आर्य जी ने उच्च अधिकारी से बात की और गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। यह जनपद बरेली की एक सड़क का मामला नहीं वल्कि बहुत सी सड़कें हैं जो कम समय में उखड़ने लगती है। इस सरकार में अधिकारियों को बिल्कुल डर नहीं है भ्रष्टाचार को चर्म सीमा पर लाकर दिया है। एक तरफ सरकार विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए नये नये हथकंडे अपना रही है। वहीं दूसरी तरफ जेई और ठेकेदार जनता के पैसे को ठिकाने लगाने की जुगाड़ में लगे रहते हैं।