जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तूदाबांदी पैमाइश आदि प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न

45

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तूदाबन्दी, पैमाईश आदि प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

पीलीभीत/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तूदाबन्दी, पैमाईश आदि प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार मंे सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण करें, शिकायत को मौके पर जाकर देखें दोनों पक्षों से वार्ता कर संतोषजनक निस्तारण करने हेतु विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि अपनी अपनी तहसील के प्रमुख विन्दुओं की समीक्षा अवश्य करें जिससे कि कोई प्रकरण अधिक समय तक लम्बित न रहे। बैठक में उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाये तथा महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया व नियमित पेट्रोलिंग करें, जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखे और अफवाह फैलाने वालों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने वन्यजीव सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रभारी मंत्री के दौरे के समय उपस्थित रहे। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि तूदाबन्दी एवं पैमाइश के प्रकरणों को तय समय सीमा अन्दर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वयक के साथ कार्य करें, जिससे कि कोई दिक्कत न हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेªट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।