जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कार्रदायी संस्थाओं के समन्वय के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

52

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

पीलीभीत  22 नवम्बर 2024/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, जल निगम आदि के द्वारा कराये जा रहे कार्यों को आपसी समन्वय के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग व कार्यदायी संस्था द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुये गढ्ढायुक्त सड़कों को ठीक कराना सुनिश्चित करें जिससे की आम जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो, साथ ही उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये सभी कार्यों को समयबद्ध, ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कार्यदायी संस्था/विभाग द्वारा सड़क काटकर/खोदकर निर्माण कार्य कराया जाता है तो कार्य पूर्ण होने के उपरान्त सड़क को पूर्व की भांति ठीक कराना सुनिश्चित करें, ग्रामों में पाइप लाइन डालकर जो भी सड़के खराब हैं उन्हें ठीक कराया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अधिकारी व उप जिलाधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ahn media navabganj Bareilly ——के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।