जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।

37

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत सूचना विभाग 28 अक्टूबर 2024/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडेय ने आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कारागार में स्थित महिला बैरक, किशोर बैरक, बैरक 04 का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुरूष बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। बैरक के निरीक्षण के दौरान महिला/पुरूष बंदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप बंदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। इसके साथ ही साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।