जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक पौराणिक धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं के विकास हेतु बंधन योजना समीक्षा बैठक संपन्न

17

AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं के विकास हेतु वंदन योजना समीक्षा बैठक सम्पन्न।
पीलीभीत 04 दिसम्बर 2023/जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं के विकास हेतु वंदन योजना की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की समीक्षा के दौरान नगर पालिका परिषद पीलभीत ब्रहमचारी घाट व वाल्मीकी मंदिर का विकास किये जाने हेतु, नगर पालिका परिषद बीसलपुर के अन्तर्गत गुलेश्वर नाथ मंदिर पर हाल निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था हेतु, प्रकाश व्यवस्था, विश्रामहाल का निर्माण, शेड हाल, मंदिर व परिसर का सौन्दीर्यकरण, सीसी रोड़ सहित अन्य व्यवस्था कराये जाने योग्य है तथा बीसलपुर के ऐतिहासिक देवी जी का बड़ा मंदिर सीसी रोड का निर्माण, विश्राम हाल का निर्माण, मंदिर का सौन्दर्यीकरण का कार्य, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाऐं करायी जानी है।
नगर पालिका परिषद पूरनपुर की समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी पूरनपुर द्वारा अवगत कराया गया सांस्कृतिक एवं पौराणिक, धार्मिक स्थल देवी स्थान मंदिर परिसर में विश्रामहाल निर्माण एवं नगर पंचायत कलीनगर में पुराना शिव मंदिर, नगर पंचायत बरखेड़ा में शिव मन्दिर वार्ड संख्या-06 व सिद्धबाबा स्थल पर सम्पर्क मार्ग, विश्रामलय, वाटर किओस्क, छादक एवं साइनेज एवं प्रकाश व्यवस्था कराई जानी है। नगर पंचायत पकड़िया नौगवां में रामलीला मैदान व प्राचीन काली माता मंदिर, शिव मंदिर व श्री राम चन्द्र जी मंदिर पर विश्राम स्थल, शौचालय, स्नानघर, बेंच व स्वच्छ पेयजल सहित आदि व्यवस्थाऐं कराई जानी है। नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में दरगाह मख्दमू शाह मियां वार्ड नम्बर 10 व संतोषी माता मंदिर वार्ड नम्बर-01 व नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा में रामलीला मैदान मझोला रेलवे स्टेशन के सपीप वार्ड-04 व टनकपुर रोड़ मझोला वन विभाग वैरियर के पास वार्ड-06, नगर पंचायत जहानाबाद में रामलीला देवस्थान मोहल्ला पुरैना वार्ड नम्बर 03 व देवस्थान ठाकुरद्वारा मोहल्ला मनिहारान वार्ड नम्बर 10 एवं नगर पंचायत बिलसण्डा में माॅ शेरा वाली मंदिर पर वाउण्ड्री वाल, विश्रामलय का निर्माण तथा परिसर का सौन्दर्यीकरण का कार्य जाना है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये कि सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर विकास कार्य हेतु स्टीमेट तैयार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे की ऐतिहासिक स्थलों पर कार्य कराया जा सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री रामसिंह गौतम, नगर मजिस्टेªट श्री सुनील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बीसलपुर श्री ऋषिकांत राजवंशी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बरेली, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य उपस्थित रहे।