जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ड्रमण्ड गंज ट्रस्ट की बैठक हुई सम्पन्न।
पीलीभीत 10 जनवरी 2025/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ड्रमण्ड गंज ट्रस्ट की बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज परिसर में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में पूर्व में आयोजित ड्रमण्ड गंज ट्रस्ट की बैठक में लिए गये निर्णयों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने नाइलिट केन्द्र को आंतरिक सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु लगभग 250 फुट सीमेंटेड रोड़ निर्माण, अल्पसंख्यक छात्रावास व प्रयोगशालाओं को सड़क से जोड़ने हेतु लगभग 500 फुट सीमेंटेड रोड़ का निर्माण, टनकपुर गेट से मुख्य भवन के कक्ष संख्या 04 तक लगभग 250 फुट की फेसिंग (स्टील की जाली) तथा गेट का कार्य एवं कालेज परिसर की आई0टी0आई0 कालेज की तरफ की लगभग 300 फुट टूटी वाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य कराने हेतु सहमति प्रदान की।
बैठक में उप जिलाधिकारी, प्रधानाचार्य ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज उपस्थित रहे।
Ahn media nawabganj Bareilly———– के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।