जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई

13

जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई

बैठक के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के सफल संचालन एवं व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर आहूत होने वाली बैठकों /चौपालों में बच्चों के संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को सम्मिलित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत प्राप्त 47 नवीन आवेदन पत्रों और उ0 प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य )के 255 नवीन आवेदन पत्रों को अनुमोदन / स्वीकृति हेतु बैठक में प्रस्तुत किया गया । जिनका सत्यापन/ जांच संबंधित विकासखंड/ तहसील स्तर से कर ली गई है। पात्र सभी पत्रों को समिति द्वारा पूर्ण सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई ।बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने वन स्टाप सेंटर,बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन पीलीभीत में आवश्यक कार्यवाही हेतु लंबित प्रकरणों के तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया। साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी को शासन/ विभाग द्वारा बच्चों व महिलाओं हेतु संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद को बाल विवाह मुक्त और बाल श्रम मुक्त जनपद बनाने के लिए अभियान चलाने के लिए कहा गया।
बैठक में प्रगति गुप्ता जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,श्रम प्रवर्तन अधिकारी ,सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, सदस्य बाल कल्याण समिति, प्रभारी मानव तस्करी सेल पीलीभीत, संरक्षण अधिकारी डीसीपीयू स्टॉफ एवं केंद्र प्रसाशक वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन पीलीभीत उपस्थित रहे।