जिलाधिकारी ने आज कलीनगर गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

49

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

जिलाधिकारी ने आज कलीनगर गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड माधौटांडा में पहुंचकर बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की खुराक। विद्युत वितरण खंड माधौटांडा में पहुंचकर विद्युत सप्लाई के बारे में ली जानकारी। पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज तहसील कलीनगर क्षेत्रान्तर्गत कलीनगर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित गौवंशों हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 197 में निराश्रित गौवंशों को आश्रित किया गया है। जिलाधिकारी ने गौवंशों की नियमित देखरेख हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने गौवंशों के ईयर टैगिंग व कृत्रिम गर्भाधान के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि पशु चिकित्सक द्वारा नियमित गोवंशों की देखभाल की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं। मौके पर केयर टेकर उपस्थित पाए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ उन्होंने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड माधौटांडा में पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे सभी को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाई जाए। इसके उपरांत उन्होंने विद्युत वितरण खण्ड माधौटांडा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत सप्लाई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे विद्युत सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल उन्हें बदल जाए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी कलीनगर, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।