जिलाधिकारी ने कल देर ठंड के दृष्टिगत कलीनगर एवं माधौटांडा में पहुंचकर जरूरतमंदों/पात्र गरीब व्यक्तियों को वितरित किए कंबल। बढ़ती ठंडक के दृष्टिगत देवीपुरा एवं कलीनगर गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

24

जिलाधिकारी ने कल देर ठंड के दृष्टिगत कलीनगर एवं माधौटांडा में पहुंचकर जरूरतमंदों/पात्र गरीब व्यक्तियों को वितरित किए कंबल। बढ़ती ठंडक के दृष्टिगत देवीपुरा एवं कलीनगर गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने ठंडक के दृष्टिगत कल देर रात कलीनगर एवं माधौटांडा पहुंचकर ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों/पात्र गरीब व्यक्तियों को वितरित कंबल किए। इस दौरान उन्होंने उनसे बातचीत कर उनका हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने बढ़ती ठंडक के दृष्टिगत भ्रमण के दौरान कलीनगर एवं देवीपुरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया और गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निराश्रित गौवंशों को शीत लहर से बचाव हेतु टिन शेड के चारों तरफ तिरपाल व्यवस्था एवं अलावा व्यवस्था को देखा, गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों की संख्या जानी तथा निराश्रित गौवंशों हेतु हरा चारा, भूसा, चोकर, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप जिलाधिकारी कलीनगर, तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।