जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज तहसील कलीनगर क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुनिया का औचक निरीक्षण किया।

35

AHN News Harish Gangwar
पीलीभीत 11 फरवरी 2024/

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज तहसील कलीनगर क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुनिया का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित डॉक्टर का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही साधारण प्रसव की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय पर उपस्थित रहते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि आम जनमानस को सुविधा न हो। अस्पताल में दवाइयां के उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दवाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी कलीनगर सहित अन्य उपस्थित रहे।