जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में वर्ष 2024 में जिला सड़क सुरक्षा समिति की दसवीं बैठक का आयोजन गांधी सभागार में हुआ।

83

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में वर्ष 2024 में जिला सड़क सुरक्षा समिति की दसवीं बैठक का आयोजन गांधी सभागार में हुआ।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के अतिरिक्त ऐसा कोई स्थान जहां पर नियमित रूप से कोई दुर्घटना घटित हो रही हो को ब्लैक स्पॉट्स के रूप में चिह्नित किए जाने के निर्देश दिए गए गन्ना पेराई सत्र के दौरान गन्ना वाहनों के सुरक्षित संचालन हेतु यातायात पुलिस को गन्ना वाहनों हेतु बनाई गई नो एंट्री का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों के आने बाद जाने के समय कोई भी गन्ना वाहन शहरी क्षेत्र में संचालित ना किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की चीनी मिलों को गन्ना की आपूर्ति करने वाले वाहनों में ओवरहाइट एवं ओवरलोड गन्ना ना भरा जाए। ऐसा पाए जाने पर पुलिस एवं परिवहन विभाग प्रभावी कार्यवाही करें। सभी चीनी मिलों को निर्देश दिए गए की गन्ना पहुंचने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाई जाए इसमें किसी प्रकार की कोताही न बढ़ती जाए।

शीत ऋतु में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु सड़क निर्माण एजेंसी -लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं मोर्थ के अधिशासी अभियंताओं को उनके क्षेत्राधिकार में आने वाली सड़कों पर सफेद पट्टी कराये जाने के निर्देश दिए गए।
बरेली सितारगंज मार्ग पर लालोङी खेड़ा में रोड लाइट संचालित ना होने के संबंध में एन एच ए आई के के अभियंता को रोड़ लाइट संचालित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया इसी मार्ग पर अमरिया में मुख्य मार्ग एवं फुटपाथ में आसमान ऊंचाई पर कार्यवाही करते हुए इसको समतल करने के निर्देश दिए गए
पीलीभीत बीसलपुर मार्ग पर हो रहे चौड़ीकरण में बीसलपुर आबादी क्षेत्र में लंबित पड़े 400 मीटर मार्ग पर कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए मोर्थ के अधिशासी अभियंता को तत्काल मार्ग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, NHAI के अभियंता, MORTH के प्रतिनिधि, यात्रीकर अधिकारी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, यातायात पुलिस निरीक्षक इत्यादि उपस्थित रहे।