AHN Media रिपोर्ट उदय प्रताप
पीलीभीत 1 फरवरी 2024/नवागत जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज प्रातः 9ः30 बजे कोषागार पहुंचकर डबल लॉक का कार्यभार ग्रहण किया, तत्पश्चात उन्होंने कलेक्टेªट कार्यालय पहुॅचकर उपस्थित पत्रकारों बन्धुओं से प्रेस वार्ता की। उन्होंने सभी पत्रकारों बन्धुओं को अपना परिचय दिया। साथ ही प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार बन्धुओं से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि शासन के प्राथमिकता वाली जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, जनसमस्याऐं आईजीआरएस, समाधान दिवस एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना प्राथमिकता में रहेगा। तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाऐं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का प्रयास, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग पर गम्भीरता के साथ प्रयास किये जायेगें और बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व का मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है आगामी लोक चुनाव में मतदान प्रतिशत और बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा। बैनामे, शत्रु सम्पत्ति सहित अन्य मामलों को गम्भीरता के साथ लिया जायेगा और नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।