AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मत्स्य पालक कल्याण कोष अन्तर्गत एकल मछुआ आवास योजना हेतु जिला स्तरीय डी.एल.सी. समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान मत्स्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 32 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिसके सापेक्ष 10 लाभार्थियों का चयन किया गया जोकि पात्र पाए गए। उन्होंने अवगत कराया गया उक्त योजना हेतु आवास का क्षेत्रफल 25 वर्ग मी0, आवास की कुल लागत 1.20 लाख होगाी। लाभार्थी के खाते में तीन किस्तों में भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने चयनित 10 लाभार्थियों को उक्त योजना से लाभान्वित करने की अनुमति प्रदान की गई।
बैठक में उप जिलाधिकारी न्यायिक, मत्स्य अधिकारी व मत्स्य निरीक्षक उपस्थित रहे।