नबावगंज कोतवाल की हरकत आयी सामने विना मेडिकल कराया लिख दिया 307धारा में मुकदमा न्यायालय ने नबावगंज कोतवाल को किया तलव।

39

Ahn media रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——जनपद बरेली कोतवाली नवाबगंज के कोतवाल साहब की हरकत आई सामने जिसमें उन्होंने बिना मेडिकल कराए धारा 307 में किया मुकदमा दर्ज।                                                           शिकायतकर्ता नीलम ने बताया की मेरे और मेरे पति के बीच में झगड़ा हो गया था जिसकी शिकायत मैंने नवाबगंज कोतवाली में की थी और मैंने तहरीर देते वक्त बताया था कि जब तक मैं ना आ जाऊं तब तक आप लोग मुकदमा मत लिखना सुबह जब मैं थाने के अंदर आई और मैंने फैसला के लिए बोला की साहब हम लोगों का फैसला हो रहा है आप मुकदमा मत लिखना मगर वहीं पर दरोगा मनोज कुमार ने एक न सुनी और धारा 307 में मेरे पति मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा लिख दिया मेरे बार-बार मना करने के बाद भी नहीं माने और उनका चालान कर दिया गया न्यायालय की समक्ष पहुंचते ही न्यायालय के न्यायाधीश ने मुकदमे की सुनवाई की और उसमें पता लगा की धारा 307 का मेडिकल नहीं कराया गया है वहीं पर न्यायाधीश ने कोतवाल राजकुमार शर्मा दरोगा मनोज कुमार के लिए तलब कर लिया और मेरे पति मुकेश कुमार के लिए जमानत मिल गई मैं अधिवक्ता महेंद्र गंगवार का बहुत आभार करती हूं जिनकी वजह से आज मेरे पति जेल जाने से बचे हैं।