नबावगंज गन्ना समिति डेलीगेट चुनाव को लेकर अव्यवस्था देखनें को पहले से ही मिलती रही ।

434

गन्ना समिति चुनाव में अव्यवस्थाएं हावी, चयनित डेलीगेटों को नहीं मिले प्रमाण पत्र, धरना दिया।                                       खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। जनपद बरेली गन्ना समिति नबावगंज में अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की खामियां देखने को मिलती रही।

नवाबगंज । सहकारी गन्ना समिति चुनाव को लेकर अव्यवस्थाओं का दौर आरम्भ से ही हावी रहा । नामांकन वाले दिन रसीदे न मिलने पर आपाधापी मची रही तो डेलीगेटों का चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज निर्विरोध चुने गए कई प्रतिनिधियों को जीत के प्रमाण पत्र नहीं मिल सके । कई प्रतिनिधि आज सारे दिन प्रमाण पत्र पाने के लिए गन्ना सोसाइटी में जमे रहे लेकिन समिति द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिए गए । जिस पर आक्रोशित डेलीगेट रामप्यारी व नरेश पाल गुलड़िया धिमर, विजयपाल व जितेन्द्र अभयराजपुर, काजम अली खाता, सराफत अली जरेली, नरेन्द्र नवदिया वं धनश्याम खतौआ आदि विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए । कोई सुनलाई न होने पर ये सभी डेलीगेट बैरंग ही लौट गए ।
सामिति सचिव मेधा चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव अधिकारी के हस्ताक्षर न हो पाने के कारण ही प्रमाण पत्र नहीं दिए जा पा रहे हैं आर ओ के हस्ताक्षर होते ही प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे ।

इसमें  मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जो खामियां देखने को मिली है  यह कार्य सत्ता पक्ष के दबाव में हुआ।

Ahn media navabganj —-रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।